- बिना परमिट से लेकर तमाम खामियां भी पकड़ी गईं
- जांच के दौरान बच्चों ने खुद मजिस्ट्रेट से की शिकायत
आज मजिस्ट्रियल चैकिंग के दौरान कई स्कूली बसों को जांच के दायरे में लिया गया। इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्कूल बसों की चेकिंग हेतु मोबाइल कोर्ट लगाया गया। जिसमे विभिन्न स्कूलों की 65 बसों को चैक किया गया। इस दौरान 65 स्कूल बसों में से 51 बसों में कई खामियां पाई गई। इस सभी बसों को प्रशासन ने कार्यवाही की जद में लिया है। सेंट चार्ल्स स्कूल की बस को रेलवे स्टेशन के समीप मजिस्ट्रेट द्वारा जांच में लिया गया तो बच्चों द्वारा मजिस्ट्रेट अमित प्रताप सिंह बताया हमारी बस में बच्चे कई बार खड़े होकर आते हैं और अंकल से कुछ कहो तो वे हमे डाटते हैं।
जब बरसात होती है तो बस में पानी आता है, जिससे हमारे बैग और किताबें गीली हो जाती हैं। कई बार स्कूल प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई, लेकिन प्रिंसिपल मैडम ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर मजिस्ट्रेट ने सेंट चार्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल को हिदायत दी है कि अगर अगली बार बसों में किसी प्रकार की कोई कमी या शिकायत मिली तो आपकी बसों को न्यायालय द्वारा सीज कर दिया जाएगा।
51 स्कूल बसों का संचालन नियम विरुद्ध मिला
इस दौरान मोबाईल कोर्ट ने सरस्वती विद्यापीठ स्कूल की बस के परिचालक को बिना वर्दी और बिना नेम प्लेट के पाया, वेदांता स्कूल की बस बिना लाइसेंस, बिना बीमा, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना परमिट, बिना बेज के चल रही थी। इस बस में ना तो फि टनेस का कोई प्रमाण मिला और ना ही अग्निशमन की कोई व्यवस्था कैमरे भी अनुपलब्ध मिले। शिवपुरी ग्लोबल स्कूल की बस एमपी 33 पी 0662 का परिचालक भी बिना वर्दी बिना नेम प्लेट बिना फिटनेस बिना कैमरा के पाया गया।
निरीक्षण के दौरान होली बड्स स्कूल, एसपीएस स्कूल, सेंट चार्ल्स स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल, सरस्वती विद्यापीठ स्कूल जीके हेरिटेज सेंट चार्ल्स ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल किड्स गार्डन स्कूल जैक एंड जिल स्कूल एसएसडी एक्सीलेंस स्कूल सेंट पीटर्स स्कूल गीता पब्लिक स्कूल रामगढ़ रेलवे स्कूल डीपीएस स्कूल गुरु नानक स्कूल सरस्वती विद्यापीठ स्कूल पूर्वीहाइट स्कूल नारायण टेक्नो स्कूल सेंट बेनेडिक्ट स्कूल पूर्वी हाइट एलएन ग्लोबल स्कूल किड्स गार्डन सहित कल 51 स्कूलों की बसें नियमों के विपरीत संचालित पाई गई। इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।