शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर दोनों घरों से नकदी सहित घर का सामान और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके अतिरिक्त चोरों ने घर में रखी बच्चों की पैसों से भारी गुल्लक को भी नहीं छोड़ा। किला क्षेत्र में रहने वाले बंटी खान के घर में बीती रात चोर घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसे जहां चोरों के ने घर में रखे दो एलपीजी गैस सिलेंडर दो तेल से भरे केन कनस्टर और दो से तीन हजार रूपये से भरी बच्चों की गुल्लक को चोरी कर ली।
इसके अतिरिक्त चोर कटरा मोहल्ले के रहने वाले लाखन परिहार के घर से अलमारी में रखे चांदी के जेवरात और चार से पांच हजार नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की शिकायत के बाद पोहरी थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।