जनसम्पर्क के दौरान विधानसभा क्षेत्रों मेें दिलचस्प नजारे
शिवपुरी जिले की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के जनसम्पर्क के दौरान नित नए मंजर सामने आ रहे हैं जिनसे कई मायनों में बड़े संदेश भी प्रतिध्वनित हो रहे हैं।
गत रोज लोनिवि राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा जो पोहरी से प्रत्याशी हैं, वे जब अपने जनसम्पर्क पर थे उसी समय छर्च क्षेत्र में एक नाराज ग्रामीण वोटर ने गुस्से में उनके हाथ का अंगूठा ही चबा डाला। अब घायल मंत्री हाथ में डे्रसिंग कराए जनसमर्थन मांगते घूम रहे हैं। इस घटना क्रम को एक दिन ही गुजरा था कि अब जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र के ढ़िंगवास गांव में रविवार को करीब 11 बजे जनसंपर्क के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रमेश खटीक को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ गया। दरअसल बीजेपी प्रत्याशी गांव में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। जहां वह लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे।इसी बीच एक ग्रामीण युवक ने उन पर फर्जी एफ आईआर दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगाया, साथ ही गांव से वापस लौटा दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री का दर्जा प्राप्त रमेश खटीक अपनी कार से ढिगवासा गांव में जनसंपर्क के लिए आए थे। जहां एक युवक उनसे बहस कर रहा था। बाद में रमेश खटीक अपनी कार में बैठ गए और वह युवक वहां से लौटने लगा तभी कार से कुछ दूरी पर अन्य युवकों ने उसे रोक कर कहा कि वह डरता क्यों है। जो बात है वह खुलकर रमेश खटीक के सामने बोले इसके बाद वह युवक वापस रमेश खटीक की कार पर पहुंचा। जहां उसने रमेश खटीक पर आरोप लगाया कि जब वह विधायक थे उस समय उसकी लड़ाई हो गई थी।
जिस पर उन्होंने एसपी से कहकर मेरे खिलाफएफ आईआर दर्ज कराई थी।जिस पर रमेश खटीक कार से उतरे और युवक से कहा कि मैने कभी ऐसा नहीं किया है। यदि तुम्हें भरोसा नहीं है, तो चलो कौन से मंदिर पर कसम खानी है। इस बात का युवक कसम खाने को तैयार हो गया। भाजपा प्रत्याशी ने पीछे कदम खींच लिए और उनके समर्थकों ने उन्हें वापस कार में बैठा लिया और ग्रामीणों ने उन्हें वहां से रवाना कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि युवक रमेश खटीक पर झूठी एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगा रहा है। समर्थकों की समझाईश पर भाजपा प्रत्याशी मंत्री का दर्जा प्राप्त रमेश खटीक जब कार में बैठे तब कहीं जाकर ग्रामीण शांत हुए।
पोहरी से प्रत्याशी राज्य मंत्री रांठखेड़ा के अंगूठे को मुंह से चबाया
उधर इससे बीते रोज राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा शनिवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च की जाटव बस्ती में चुनाव प्रचार कर वोट मांगने पहुंचे थे, इसी दौरान मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे एक युवक ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी पर हमला कर दिया, मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने जैसे ही मंडल अध्यक्ष को युवक के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की युवक ने मंत्री का अंगूठा मुंह में लेकर चबा डाला।लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में जैसे ही युवक के परिजनों ने राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को बताया कि युवक मंदबुद्धि है किसी पर ही अचानक हमला कर देता है। तो मंत्री ने युवक को पुलिस थाने से छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।