कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थक प्रत्याशी इन दिनों भरे मंच से जनता के समक्ष माफी नामा पेश करने के चलते खासे वायरल हो रहे हैं। इनके ये वीडियो क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बन रहे हैं। गौर करें पिछले दो दिनों में कोलारस से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव और पोहरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ बार बार मंच से माफी मांगते दिखे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि ये प्रत्याशी विकास के नाम पर वोट न मांगते हुए अपने पिछले क्रियाकलापों के लिए वोटर्स से बार बार माफी मांग रहे है।
कोलारस से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने मंच से कहा कि यदि मैंने किसी का दिल दुखाया हो अनजाने में भी कोई गलती हो गई हो तो मैं उसके पैर पकड़कर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। कमोवेश विधानसभा क्षेत्र पोहरी की जनसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने कहा कि मुझसे अनजाने में कोई गलती हुई हो तो मैं पैर में सिर रखकर आप सब से माफी मांगता हूं। स्थानीय नागरिकों का साफ कहना है कि इनके पास पिछले समय किए गए अपने विकास कार्यों को गिनाने से लेकर भविष्य की कोई कार्ययोजना या एजेण्डा नहीं है यही कारण है कि मंत्री तक अपने क्षेत्र के लोगों से माफी मांगने का फण्डा अपना रहे हैं। हाल ही में सुरेश धाकड़ का एक गांव का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे मंत्री जी को ग्रामीणों ने उनके किए कामों के लिए आईना दिखाया था।