भाजपा की बैठक के बाद 19 तक सूची जारी होना संभावित
कभी शिवपुरी तो कभी ग्वालियर से चुनाव लडऩे की चल रही अटकलों के बीच सिंधिया ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसे लेकर सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर दौरे के दौरान स्पष्ट किया और कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं, भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं की फौज है, पार्टी संगठन जो तय करता है हर कार्यकर्ता को उसके आधार पर कार्य करना है, पिछले तीन चार महीने से मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह सहित सभी नेता और कार्यकर्ता पूर्ण लगन से काम में लगे हैं, इस रास्ते पर चलकर हमें काम करना है पार्टी जो जिम्मेदारी देंगी वो करूंगा।
कुल मिलाकर उनके इस बयान से लगता है कि अब तक पार्टी ने उनको विधानसभा चुनाव लडऩे सम्बंधी कोई संकेत या निर्देश नहीं दिए हैं कल क्या हो यह भविष्य के गर्भ में है। उनके शिवपुरी से चुनाव लडऩे को लेकर जो अटकलें चल रही हैं उन पर भी अब संशय इसलिए गहराने लगा है कि वे शिवपुरी के खनियांधाना के फिक्स हो चुके दौरे को भी गत दिवस निरस्त कर चुके हैं और इससे पूर्व शिवपुरी के नेशनल पार्क की बाऊण्ड्री के शिलान्यास को भी उन्होंने वर्चुअल किया था, जबकि ऐसा मौका कोई नेता गंवाना नहीं चाहता। हांलाकि भाजपा की सीईसी की बैठक के बाद अब 19 अक्टूबर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि वे चुनाव लड़ेंगे अथवा पार्टी उनका उपयोग स्टार प्रचारक के तौर पर करेगी। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ के कपड़े फाडऩे वाले बयान और दिग्विजय सिंह के साथ सार्वजनिक नोकझोंक पर उन्होंने जरुर तंज कसा जिसमें सिंधिया ने कहा कि अगर कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच में इस स्थिति पर चर्चा हो रही है तो इन दोनों के बीच गहरी खाई है, अगर उनके हाथ में शासन आ गया तो जनता का क्या हाल होगा। उन दोनों के बीच में यही हाल है तो जनता का क्या नुकसान होने वाला है।
बैठक के बाद अब सूची किसी भी समय
विधानसभा चुनाव को लेकर 21 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगी। दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी आज अथवा गुरूवार को प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर सकती है। साथ ही यह भाजपा की अंतिम सूची भी हो सकती है।