Shivpuri News 17 अक्टूबर 2023/ आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही.वाणगंगा उपकेन्द्र के 11 के.व्ही.सोन चिरैया फीडर, 33 के.व्ही. खरई फीडर, 33 के.व्ही.सतनवाड़ा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 18 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
Shivpuri News 18 अक्टूबर को 11 के.व्ही.सोनचिरैया फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक द्वारकापुरी, नमो नगर, ग्वालियर बायपास क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही.खरई फीडर के बंद रहने से प्रातः 12 से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरई एवं कार्या से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.सतनवाड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र मड़ीखेड़ा, मगरौनी एवं कांकर से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।