भाजपा की तीन सीटें होल्ड पर, काँग्रेस ने पांचों पर दिए प्रत्याशी
शिवपुरी में इस समय भारी द्वंद मचा हुआ है काँग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन 18 को विष्णू मंदिर के पास स्थित सावित्री भवन में होने जा रहा है, वहीं भाजपा की लिस्ट का इंतजार उम्मीदवारों को इस कदर से उतावला कर रहा है कि वे और उनके समर्थक सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर अपने ही चहेते के अलावा किसी और के विषय में कुछ सुनना समझना नहीं चाह रहे। शिवपुरी विधानसभा सीट से केपी सिंह को उतारे जाने के निर्णय के विरुद्ध विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी समर्थकों ने राजधानी में जो हंगामा खड़ा किया और कमलनाथ ने जिस तरह से स्टेटमेंट देकर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया उसके बाद मंगलवार को दिन भर सोशल मीडिया पर इस सीट को लेकर तरह तरह की पोस्ट सामने आई वहीं अफवाहों का बाजार भी कुछ इस तरह से सरगर्म रहा कि अब केपी सिंह के स्थान पर वीरेन्द्र ही प्रत्याशी होंगे और केपी सिंह वापस पिछोर सीट से चुनावी हुंकार भरेंगे, कुछ खबरें यह भी आईं कि पार्टी ने सिंधिया की सम्भावना को भांप कर केपी को मैदान में उतारा है यदि सिंधिया नहीं लड़ते तो पार्टी अपनी रणनीति में ऐन समय पर बदलाव करेगी। बहरहाल देर शाम तक ये तमाम बातें अफवाह साबित हुईं और आधिकारिक तौर पर काँग्रेस हाईकमान ने सूची बदलने जैसा कोई कदम तो छोडि़ए कोई संकेत तक नहीं दिया।
केपी सिंह यथावत शिवपुरी से ही चुनावी मुद्रा में हैं काँग्रेस अपना चुनाव कार्यालय भी उद्घाटित करने जा रही है। वीरेन्द्र रघुवंशी को आगे एडजस्ट करने की खबरें भी छाई रहीं। अब बात करें भाजपा की तो यहां देवेन्द्र जैन अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में जिस तरह से सक्रिय नजर आए उसके दृष्टिगत उनकी सम्भावनाओं को यहां हवा मिलती रही, वहीं नरेन्द्र बिरथरे, राजू बाथम, रामजी व्यास आदि की उम्मीदवारी के चर्चें भी भाजपा के गलियारों में छाए रहे। इधर यशोधरा राजे समर्थक कुछ पार्षदों ने यशोधरा राजे को 2024 के लोक सभा चुनाव में मैदान में उतारने के बारे में अपनी राय देना शुरु कर दिया। यहां बता दें कि राजे समर्थकों का एक तबका यशोधरा को शिवपुरी से चुनाव लडऩे के लिए मनाने की कवायद में धरातल पर कम सोशल मीडिया में अधिक सक्रियता दिखा रहा है। ज्ञातव्य है कि यशोधरा राजे चुनाव लडऩे से इंकार कर चुकी हैं भाजपा ने अभी कोलारस, शिवपुरी, पोहरी को मंगलवार की शाम तक होल्ड पर रखा है। भाजपा के दावेदार अब कहने लगे हैं कि कहीं यह देर अंधेर का कारण न बन जाए।
करैरा में काँग्रेस प्रत्याशी को बदलवाने की मांग, दीवारों पर चिपकाए बैनर
करैरा विधानसभा में काँग्रेस प्रत्याशी विधायक प्रागीलाल जाटव हटाओं के बैनर रातों-रातों अज्ञात लोगों ने लगा दिए। पोस्टरों पर लिखा गया कि करैरा विधानसभा 23 प्रागीलाल जाटव हटाओ करैरा बचाओं, काँग्रेस लाओ निवेदक- समस्त काँग्रेस कार्यकर्ता।
इस कृत्य को विधायक ने अपने विरोधियों की साजिश बताया है। ऐसे बैनर करैरा कस्बे के गली चौक-चौराहों हाईवे के होटलों सहित दिनारा कस्बे में लगाए गए हैं। हालांकि किन काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐसे पोस्टर लगाए हैं। उनकी कोई जानकारी नहीं लगी है। खास बात यह है कि अपने प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में जुटे काँग्रेस के पदाधिकारियों को इन बैनरों के बारे में पता नहीं है। वहीं काँग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने कहा कि ऐसा कृत्य कोई भी काँग्रेसी नहीं कर सकता है। मेरे साथ मेरे काँग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी हैं जो क्षेत्र में लगातार काँग्रेस को जिताने के काम में जुटे हुए हैं। इस चुनाव में क्षेत्र की जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिन लोगों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है। उन लोगों का पता लगाकर उनकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।