राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के उपलक्ष्य में कृषि कार्यों में महिला किसानों के योगदान को मान्यता देना और उनके सशक्तिकरण के लिए हर वो संभव प्रयास करना जिसकी वो हक़दार है आवश्यक हैl महिला किसानों को किसान का दर्जा मिले और उनके नेत्रत्व में प्राकृतिक खेती के कार्य को व्यापक किया जा सके इसी उद्देश्य के लिए ३ दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, मकाम (महिला किसान अधिकार मंच) , राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि गठबंधन (मध्य प्रदेश चैप्टर) और एस डी आई (SDI) म.प्र. नेटवर्क्स के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l इस कार्यशाला में प्रदेश का 15 जिलों से आयी महिला किसानों ने अपने अनुभव रखे और प्रदेश में बढ़ायी जा रही प्राकृतिक कृषि प्रक्रियाओं में महिला किसानों को और सशक्त बना कर, उनमे उद्यमिता की सोच बढ़ाकर, उन्हें संगठित कर उनके उत्पादों को उचित मूल्यों के बाज़ार से जोड़कर ही कृषि आधारित व्यवसायों में प्रगति की जा सकती है आदि विषयों पर चर्चा कीl कार्यशाला में प्रदान संस्था के स्रोत व्यक्तियों ने सहभागी पद्धति के द्वारा बताया कि कैसे परिवार और कृषि व्यवसाय से सोच में बदलाव लाकर और अन्य रणनीतियों के द्वारा जेण्डर भेदभाव को हटाया जा सकता इस विषय पर महिला किसानों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी की और आगे की कार्य योजना तय की गई l