Shivpuri News – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश सचिव अर्चना सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस शिशु ग्रह /बालगृह मंगलम शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर के साथ-साथ बाल गृह में निवासरत बच्चों के मध्य देश के महापुरुषों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालकों को आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता एवं जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले बालकों में से प्रथम स्थान पर बालक दिलीप यादव, द्वितीय स्थान पर बालक विकासपुरी गोस्वामी एवं तृतीय स्थान पर बालक कपिल कडेरा रहे। इस अवसर पर बाल गृह मंगलम शिवपुरी से अधीक्षक मनीषा कृष्णानी एवं बाल कल्याण अधिकारी हिम्मत सिंह रावत सहित बालक उपस्थित रहे।