- ऐसा नेता बताओ जिसकी प्रोपर्टी मोदी से कम हो और पापुलैरिटी ज्यादा हो: नरोत्तम
पक्की छत चाहिए तो हमें आपको आशीर्वाद देना पड़ेगा: पटेल
चुनाव पूर्व भाजपा जगह जगह जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है जिसमें राजनीति के कई रंग दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को शिवपुरी शहर में अपने निर्धारित समय से पूरे 4 घंटे विलंब के बाद रात्रि10: 00 बजे के लगभग यहां आई भी तो इस जन आशीर्वाद यात्रा में स्थानीय विधायक यशोधरा राजे दिखाई नहीं दीं। अनुपस्थिति का कारण जो भी रहा हो मगर क्षेत्रीय विधायक का इस यात्रा से दूरी बनाए रखना चर्चा का विषय जरुर बना रहा। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जहां इस यात्रा में कहीं से कहीं तक नजर नहीं आईं (संभवत: स्वास्थ्य कारण रहा हो) वहीं पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने इस पुराने राजनैतिक गढ़ में जन आशीर्वाद यात्रा के साथ मौजूद नहीं रहे, जबकि सांसद केपी यादव ने पूरे समय उपस्थिति बनाए रखी। भाजपा के एक गुट के नेता और कार्यकर्ता यात्रा की तैयारियों से बिदके बिदके नजर आए।
जब मंच पर चला रुठने मनाने और माफी का खेल….
देर रात सभा मंच पर एक और तमाशा उस समय खड़ा हो गया जब भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा का नाम अन्य नेताओंं के साथ सम्मान की कड़ी में नहीं बोला। अपनी इस उपेक्षा से आहत होकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कोलारस से टिकट की दावेदारी कर रहे सुरेन्द्र शर्मा सीट से उठ खड़े हुए और मंच से जाने लगे, तो यह नजारा देख जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने उन्हें मंच से उतरने से पूर्व एक कोने में पकड़ लिया और फिर वापस बुलाते हुए उन्होंने मंच से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए कहा कि हम क्षमा प्रार्थी हैं जो हमारे वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा जी का नाम भूलवश नहीं ले पाए। इसके बाद फिर से सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी आसंदी ग्रहण की। इस यात्रा में शिवपुरी आए नेताओं की स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि मंत्रणा भी चर्चा का विषय बन रही है।
शिवपुरी शहर आगमन से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैराड़ में आम सभा को सम्बोधित किया। दरअसल यात्रा ने बुधवार को शिवपुरी के बैराड़ कस्बे में प्रवेश किया जहां पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनसभा को संबोधित किया। नरोत्तम मिश्रा ने लच्छेदार भाषण देते हुए कहा कि एक सवाल पूछता हूं कोई विश्व का ऐसा नेता बताओ जिसकी प्रोपर्टी मोदी से कम हो और पापुलैरिटी ज्यादा हो। यह सौभाग्य हम सभी को मिला है कि विश्व का सबसे लोकप्रिय व्यक्ति मिला है। शिवपुरी में आमसभा को संबोधित करते हुए में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी पार्टी की ताकत नहीं है जो पार्टी सनातन की जय बुलवा सके। हम वह सनातनी हैं जो भारत की एकता और अखंडता में विश्वास रखते हुए सनातन की जय बोलते हैं। बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिन चीजों को अभी करना बाकी है, इसलिए आप यह बात मानकर चलिए की यह लड़ाई हमारी और कांग्रेस की नहीं है बल्कि एक विचारधारा है जो सनातनी विचार धारा के विपरीत विचार धारा के साथ लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि आलू प्याज, टमाटर के दाम तो कोई भी कम कर सकता है, लेकिन आंतकवाद का सफाया सिर्फ मोदी कर सकते हैं।
श्री मिश्रा ने कहा कि पहले विदेश हमारे मसले निपटाता था और अब हम विश्व के मसले निपटा रहे हैं। पहले कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहरा पाते थे और अब चांद पर तिरंगा फ हरा रहा है। यह आपके वोट की ताकत है। पहले मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो पाकिस्तान कश्मीर मांगता थाए लेकिन मोदीजी के आने के बाद पाकिस्तान भीख मांग रहा है।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम बचपन से कहते आ रहे हैं कि हम सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे, तब कांग्रेसी कहते थे मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। अब अमित शाह ने तारीख बता दी है एक जनवरी। क्या सोनिया गांधी जाएंगी एक तारीख को दर्शन करने।
उन्होंने अपने भाषण के दौरान जमकर तालियां बटोरीं। इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का भाषण भी सराहनीय रहा जिसमें प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिनकी मां ने अपने बच्चों को पालने के लिए दूसरे के घरों में बर्तन मांझे, जब उसकी कोख से पैदा हुआ बच्चा प्रधानमंत्री बनता है, तो किसी गरीब आदमी को आवेदन नहीं करना पड़ता बल्कि उसकी समस्याओं का समाधान उसके दरवाजे पर चला आता है। आज से पहले कोई पीएम आवास योजना लेकर आ पाया क्या, साढ़े तीन करोड़ परिवारों के पास पीएम आवास हैं। अनेक गरीब बच्चे हैं यदि उनके सिर पर पक्की छत चाहिए तो हमें आपको आशीर्वाद देना पड़ेगा।
क्रेन से फूल वर्षा कर किया यात्रा का स्वागत
शिवपुरी में बैनर पोस्टर्स में होड़ाहोड़ी की स्थिति दिखाई दी। भाजपा की इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अलग अलग गुटों में बंटे नेताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा का कई स्थानों पर आतिशी स्वागत किया। शिवपुरी शहर में यात्रा में शामिल नेताओं का सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास और उनकी टीम ने क्रेन से पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया जो जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन काँग्रेस पर जमकर बरसे विजयवर्गीय
जिले में आज दूसरे दिन जन आशीर्वाद यात्रा कोलारस विधानसभा के कोलारस कस्बे पहुंचीए जहां यात्रा का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आमसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमने काम किया है इसलिए हम जनता के बीच इस यात्रा के माध्यम से जा रहे है। हमारा काम दिखता है।
विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले कांग्रेस की सरकार ने किसानों के बारे में नहीं सोचा आज भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रदेश में मध्य प्रदेश की सरकार किसानों की खाते में 12 हजार रुपए डाल रही है। 2018 में कांग्रेस किसानों के कर्ज माफ करने के नाम पर सत्ता में आई थी लेकिन जब कांग्रेस के द्वारा कर्ज माफ नहीं किया गया तो उन्हीं के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतर कर उनकी सरकार गिरा दी थी।
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को बताया 2 जासूस
कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को घेरते हुए 2 जासूस पिक्चर का उदाहरण देते हुए कहा कि सो जासूस पिक्चर का एक गाना था। दो जासूस करें महसूस ये दुनिया बड़ी खराब है, ये दोनों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह उन्हीं की तरह है। पिछले चुनावों में दोनों ने बेरोजगारों को रोजगार भत्ता और किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी थी लेकिन ना ही किसानों का कर्ज माफ हुआ और ना ही बेरोजगारों को रोजगार भत्ता मिला।
कांग्रेसियों को बताया रावण की बहन शूर्पणखा
महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह कांग्रेसी रावण की बहन शूर्पणखा की तरह है यह भेष बदलकर आएंगे प्रलोभन देंगे। इनको पहचान कर इनकी नाक न चाकू से और न तलवार से काटनी है बल्कि कमल के फूल के निशान का बटन दबाकर इनकी नाक काटनी है।
इंडिया गठबंधन को बताया चूहा-सांप-नेवला
कैलाश विजयवर्गीय ने इंडिया गठबंधन को चूहा.सांप.नेवला का गठबंधन बताया है। उन्होंने एक कहावत कहते हुए कहा कि आज मोदी नाम की बाढ़ को देखते हुए चूहा.सांप.नेवला.बिल्ली,कुत्ता सब एक हो गए है सबको मोदी नाम से घबराहट हो रही है। आज मोदी के नेतृत्व में सनातन का झंडा चांद पर लहरा रहा है।