- रेंजर और पुलिस ने बताया मुआवजे के फेर में उड़ा रहे हैं हमले की अफवाह
- बामोर कला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
जिले के खनियाधाना तहसील अंतर्गत आने वाले थाना बामोरकलां के ग्राम निबोदा में एक युवक सुबह लकड़ी काटने के लिए जंगल गया था देर दोपहर उसकी लाश जंगल में मिली। ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की माने तो उनका कहना है कि लकड़ी काटने के दौरान निबोदा के जंगल में एक तेंदुआ ने गांव के परशुराम चौबे पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हमला करने के बाद युवक अपने बचाव में भागा तो युवक पत्थरों में जा टकराया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई है।
ग्रामीणों एवं चरवाहों के अनुसार बताया जा रहा है कि निबोदा के जंगल में पिछले कई दिनों से एक तेंदुआ को देखा जा रहा था और उसने कई जानवरों का भी शिकार किया है और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी लेकिन वन विभाग ने कोई सर्चिंग अभियान नहीं चलाया जिससे आज एक बड़ी घटना हो गई। फि लहाल ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी तो वन विभाग भी मौके पर जा पहुंचा। क्षेत्रीय रेंजर ने इस घटना को नकारते हुए कहा कि ग्रामीण परशुराम के शरीर पर कोई जानवर के हमले के निशान नहीं हैं, कतिपय लोग मुआवजेे के लिए इस घटना को तेंदुए के हमले से जोड़ कर प्रचारित कर रहे हैं। उधर पुलिस का कहना भी है कि मामला संदिग्ध है । बामौर कला थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने एक जांच दल बनाकर मौके पर भेजा जिसमे पुलिस बल भी अपनी जांच कर रहा है।
फिलहाल युवक की डेड बॉडी को बामोर कला पुलिस ने खनियाधाना भेज दिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमला तेंदुए ने किया था बचने के फेर में युवक पत्थरों से टकराया और मौत हो गई।