शिवपुरी। अब से लगभग एक वर्ष पूर्व सार्वजनिक समारोह में ब्राह्मण समाज के प्रति अपमानजनक शब्द कहने वाले भाजपा के नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ एक बार पुनः ब्राह्मण समाज ने एकजुट होकर उनको प्रत्याशी न बनाए जाने की अपील भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा से की है।
आज जिला मुख्यालय पर एकत्रित हुए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजू बाथम को प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्रीतम लोधी ने ब्राह्मण समाज के बारे में अत्यंत निंदनीय और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने प्रीतम लोधी को पिछोर से अपना पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा से ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश की स्थिति व्याप्त है । ज्ञापन सौंप कर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी पिछोर से प्रीतम लोधी का नाम वापस ले और उसकी जगह कोई अन्य लोधी समाज के व्यक्ति अथवा योग्य व्यक्ति को टिकट दे, अन्यथा शिवपुरी जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को हराने के लिए ब्राह्मण समाज घर-घर दस्तक देगा।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि ब्राह्मण समाज व ब्राह्मणों के प्रति अनर्गल टिप्पणी कर प्रीतम लोधी ने अपनी व्यक्तिगत छोटी सोच का परिचय सभी समाजों को दिया था जिसके परिणाम स्वरूप जाति विशेष के भ्रमित लोंगों द्वारा ब्राह्मणों पर अत्याचार किए जाने की घटनायें सामने आईं थीं जिससे सामाजिक सद्भाव विगड़ा। ऐसे व्यक्ति को पिछोर विधानसभा से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त है।