- गांव गांव में बांटे जा रहे हैं पर्चे बाबा पर एफ आईआर का भारी विरोध
- बलारी माता मंदिर प्रवेश को लेकर आर पार के मूड में बलारी भक्त
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले प्राचीन बलारी माता मंदिर को लेकर एक बार फि र से चुनाव के ठीक पहले यहां की राजनीति सरगर्म होती दिखाई दे रही है। 5 सितंबर से शिवपुरी से बलारी संदेश यात्रा निकल जा रही है। जाहिर सी बात है कि चुनाव के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन का क्षेत्र की राजनीति पर भी खास प्रभाव देखने को मिल सकता है। बलारी माता मंदिर जो की जिले और आसपास के क्षेत्र के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है पिछले काफी समय से बलारी माता मंदिर को नेशनल पार्क सीमा में स्थित होने के कारण वन विभाग द्वारा लगातार क्रम में टारगेट किया जा रहा है।
प्रतिवर्ष चैत्रीय नवरात्र के दौरान इस मंदिर पर लगने वाले मेले को लेकर वन विभाग एवं मंदिर प्रबंधन तथा श्रद्धालुओं में तनातनी की स्थिति निर्मित होती है। मंदिर के रास्ते भी वन विभाग द्वारा बंद कर दिए जाते हैं। यहां वर्ष के अन्य दिनों में भी श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले दिनों मंदिर पर हुए शतचंडी यज्ञ को लेकर भी खास घमासान हुआ था और राजनीति भी तेज हुई थी। जिसमें कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रतिनिधियों के साथ साथ कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को भी सक्रिय भूमिका में देखा गया था। वीरेन्द्र ने खुलकर प्रशासन के सम्मुख जनता का पक्ष रखा था।
तत्समय मंदिर के महंत प्रयाग भारती को वन विभाग की महिला रेंजर द्वारा पीट तक दिया गया था और राजनीतिक सुलह समझौते के बाद पिटेकुटे महंत पर ही एफ आईआर दर्ज कर दी गई थी।
इस मुद्दे को लेकर अब 5 सितंबर से बलारी के भक्तों द्वारा निकल जा रही बलारी संदेश यात्रा का गांव.गांव प्रचार किया जा रहा है। जो पर्चा बांटा जा रहा है उसमें भक्तों से अपील की गई है कि आओ भक्तों मिलकर करें सफल यह अभियान। मां बलारी की संदेश यात्रा 5 सितंबर 2023 को प्रात: 10:00 बजे से प्रारंभ होने जा रही है। पर्चे में कहा गया है की मां के मंदिर को वन विभाग द्वारा समय समय पर जब चाहे बंद करने का प्रयास किया जाता है। मां बलारी के मंदिर को सुरक्षित एवं माता के भक्तों को जाने का रास्ता तथा सत्य सनातन धर्म का प्रचार कर रहे साधुओं पर एफ आईआर के खिलाफ सभी को जोडऩे का एक प्रयास शक्तिपीठ मां बलारी की संदेश यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। जो शिवपुरी विधानसभा में निकाली जाएगी । इसमें सभी श्रद्धालुओं से रामकाज में अपना सहयोग प्रदान कर धर्म का पालन करने की अपील की गई है। इस यात्रा का शुभारंभ सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक किया जाएगा। नारा दिया जा रहा है मां बलारी के सम्मान में माई के लाल है मैदान में… जो बलारी मां के काम का नहीं वह अधर्मी किसी काम का नहीं… धर्म की जय हो।