शिवपुरी जिले में भारतीय जनता पार्टी छोडने वालों का तांता लगा हुआ है। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सिंधिया समर्थक नेता एवं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने भी भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पल्ला झाड़ कर खुद को अलग कर लिया है। अरविंद चकराना ने पोहरी विधायक एवं लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठ खेड़ा पर भी मनमानी कार्यशैली के आरोप लगाए हैं। पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने अपने त्यागपत्र में स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया है कि भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हो रही है। उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा, मौजूदा परिदृश्य में भाजपा के कल्चर को समझ नहीं पा रहा हूं।
कहा भाजपा प्रायवेट लिमिटेड बन गई है, यहां कार्यकर्ता को गुलाम समझा जाता है
यहां बता दें कि अरविंद धाकड़ पिछले दिनों सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा के बीच उन्हें भी ठीक उन्हीं नेताओं की तरह घुटन का अनुभव हुआ जो पिछले दिनों लगातार क्रम में भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करते रहे हैं। अरविंद धाकड़ ने बताया कि शिवपुरी की भाजपा सिंधिया लिमिटेड बन चुकी है, भाजपा में कार्यकर्ताओं को गुलाम समझ जाता है उनका मान सम्मान नहीं किया जाता। मुझे मेरे क्षेत्र में काम करने की ललक थी, लेकिन भाजपा ने कोई ध्यान नहीं दिया इस बारे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी अवगत कराया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि पूरी क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के लिए विकास के नाम पर वोट मांगे लेकिन इस क्षेत्र में जनता की कोई सुनवाई नहीं होती बीजेपी की इस तानाशाही के खिलाफ लडऩे के लिए उन्होंने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देना बताया है।