भोपाल । दल परिवर्तन करके भाजपा में आए ग्वालियर चंबल संभाग से एक कद्दावर विभाग के मंत्री के संबंध में जबरदस्त चर्चाओं का बाजार गर्म है। चौराहों पर चल रही चर्चाओं के अनुसार अधेड़ उम्र के मंत्री की एक युवती के साथ अश्लील वीडियो योजनाबद्ध तरीके से किसी ने उन्हे हनीट्रेप करने बनाई है। वीडियो तीन पार्ट में बताई जा रही है । जिस युवती के साथ क्लिप बनी है वो युवती के कई फोटो स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ दिखाई देती रही है । उक्त अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा है कि एन चुनावी समय में तैयार हुआ ये वीडियो चुनावी तिकड़मबाजी का हिस्सा हो सकता है । वीडियो के कुछ अंशों के संबंध में जो चर्चा हैं उनके अनुसार इसमें एक स्नानागार व किसी होटल के रूम में अलग अलग समय पर ये अश्लील क्लिप तैयार की गई हैं । अब पूरा मामला वीडियो सामने आने के बाद ही क्लीयर होगा कि मामला विवाहेत्तरर प्रेम प्रसंग का है या मंत्री को हनीट्रेप के उद्देशय से ये वीडियो बनाया गया है । कुछ ही भी हो पर क्लिप सामने आने की चर्चा से राजनीतिक गलियारों में जबर्दस्त उबाल आना तय है ।
Honey Trap क्या होता है? यह एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी मतलब होता है “शहद का जाल” अर्थात जिस प्रकार शहद को जाल के रूप में बिखेर दिया जाय तो चीटियां जरूर ही फंस जाएगी, ठीक उसी प्राकर किसी इंसान के साथ मीठी-मीठी बातों का जाल फेंक दिया जाय तो इंसान भी फसना तय है, और हनी ट्रैप में होता भी यही है।
हनी ट्रैप वास्तव में लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करने का एक ऐसी सोची समझी साजिश होती है जिसमे सोशल मीडिया या वीडियो कॉलिंग के जरिये खूबसूरत लड़कियों या महिलाओं द्वारा रोमांटिक और अंतरंग संबंधों का इस्तेमाल करके सामने वालों को लुभाकर उससे जरूरी जानकारियां प्राप्त करने या ठगी करने की कोशिश की जाती है।