गरीब ही हमारा भगवान है-प्रदेश मेरा मंदिर है और यहां के वासियों का पुजारी Shivraj Singh Chouhan है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहनाईं चरणपादुकाएं और भेंट की पानी की बॉटल हमारी सरकार क्षेत्र में प्रगति और विकास की श्रंखला को निरंतर आगे बढ़ाएगी।

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पहनाईं चरणपादुकाएं और भेंट की पानी की बॉटल हमारी सरकार क्षेत्र में प्रगति और विकास की श्रंखला को निरंतर आगे बढ़ाएगी: केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने पोहरी शिवपुरी में 77 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकापर्ण और भूमिपूजन।

पोहरी के बैराड़ में स्थापित होगा महाविद्यालय

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने चरणपादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को किया संबोधित – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। गरीब ही हमारा भगवान है, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और प्रदेशवासियों का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।

राज्य सरकार ने जल जंगल और जमीन के मामलों में जनजातीय भाई बहनों के सशक्तिकरण का नया शंखनाद किया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों का जीवन सरल बनाने के लिए चरणपादुका योजना के माध्यम से प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को जूते, चप्पल, साड़ियां, पानी की बॉटलें, छाता तथा अन्य आवश्यकत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब जमीन के बिना नहीं रहेगा। प्रदेश में मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना का क्रियान्वयन जारी है। शिवपुरी में 27 हजार लोगों को पट्टे उपलब्ध कराए गए। यदि कोई छूटा होगा तो उसे भी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। शीघ्र ही पोहरी के बैराड़ में महाविद्यालय आरंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान पोहरी जिला शिवपुरी में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने जनजातीय नृत्य और संगीत के बीच पुष्पवर्षा कर किया हितग्राहियों का स्वागत मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितलाभ वितरण कार्यक्रम में पधारे हितग्राहियों का जनजातीय नृत्य और संगीत के बीच पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने रिमोट का बटन दबाकर 77 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने श्रीमती कांती बाई और श्रीमती ममता को प्रतीक स्वरूप चरणपादुका पहनाकर तथा उन्हें साड़ी व पानी की बॉटल सौंप कर, सामग्री वितरण का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के वन मंत्री श्री विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, स्थानीय विधायक, निगम मंडल के अध्यक्ष तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Shivraj Singh Chouhan

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में  गरीब कल्याण का महाअभियान जारी है

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में  गरीब कल्याण का महाअभियान जारी है, शीघ्र ही प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराएंगे। प्रदेश में हर जरूरतमंद परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जो परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने  के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी । प्रदेश में कोई भी परिवार आवास से वंचित नहीं रहेगा।  

जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर हों प्रदेशवासी

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि गरीब परिवारों की जिंदगी बदलना हमारा संकल्प है। इस क्रम में पढ़ाई, इलाज, विवाह में सहायता की व्यवस्था हमारी सरकार द्वारा की गई। इसके साथ ही जो युवा काम सीखना चाहते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की जा रही है।

काम सीखने के दौरान युवाओं को 8 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपंड भी उपलब्ध कराया जाएगा। पढ़ाई में विद्यार्थी आगे बढ़ें, इसमें प्रोत्साहन और सहयोग के लिए विद्यार्थियों को साइकिल और स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही है। बहन-बेटियों के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रतिमाह उन्हें एक हजार रुपए उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाएगा।

तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत परिवार के बुर्जग व्यक्तियों को हवाई जहाज से तीर्थ कराने की व्यवस्था की गई है। पिछली सरकार ने जन कल्याण की गई योजनाएं बंद कर दी थीं। हमारी सरकार के लिए गरीब की सेवा ही भगवान की सेवा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विशाल जन समुदाय को प्रधानमंत्री श्री मोदी के सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेते हुए अपने जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।  

बेहतर सड़कों- सिंचाई व्यवस्था और शिक्षा से सुधरी है पोहरी क्षेत्र की स्थिति

केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पोहरी क्षेत्र में सड़कें, नहर, शिक्षा आदि की व्यवस्था कर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित की गई हैं। राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में 124 करोड़ रुपए लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर क्षेत्र के जनजातीय भाई बहनों की कृषि भूमि को सिंचित करने की दिशा में प्रभावी कार्य किया गया। हमारी सरकार क्षेत्र में प्रगति और विकास की श्रंखला को निरंतर आगे बढ़ाएगी। वन मंत्री श्री विजय शाह ने कहा कि  तेंदूपत्ता संग्राहकों  को चरणपादुका, पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री श्री चौहान की संवेदनशीलता  का परिचायक है। मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने 59.470 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 6 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। जिसमें जल संसाधन विभाग अंतर्गत 3.38 करोड़ का करटेंगरा स्टॉप डेम कम कॉजवे, 2.43 करोड़ का फुलीपुरा स्टॉप डेम, 3.94 करोड़ का बेरजा स्टॉप डेम कम कॉजवे, 4.71 करोड़ का बीलवरा स्टॉप डेम कम कॉजवे, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 2.53 करोड़ का 2.70 कि.मी. लंबाई का देवपुरा रोड से शंकरपुर मार्ग, 42.47 करोड़ का पोहरी में जलजीवन मिशन के अंतर्गत 50 योजनाओं का भूमिपूजन किया।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने पिछोर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 17.532 करोड़ के 7 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें जल संसाधन विभाग अंतर्गत 3.31 करोड़ का आंकुर्सी स्टॉप डेम कम कॉजवे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत सिंहनिवास खरई से मारौरा खालसा मार्ग पर 1.859 करोड़ का 063 कि.मी. लंबाई का पार्वती नदी पर पुल निर्माण, 2.377 करोड़ का 5.95 कि.मी. का परिच्छा से बमरा रोड़ का उन्नयन कार्य, 2.890 करोड़ का 6.84 कि.मी. शिवपुरी- श्योपुर रोड से अतवई वाया चकराना, बछोरा रोड का उन्नयन कार्य, लोक निर्माण विभाग 1.81 करोड़ का 3.06 किमी. लंबाई का मारोराखालसा से रसेरा मार्ग, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण अंतर्गत 4.62 करोड़ का शिवपुरी पाली मार्ग के कि.मी. 31/8 सरकुला नदी पर पुल निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 0.67 करोड़ का पोहरी में जलजीवन मिशन के अंतर्गत 1 योजना का लोकार्पण किया।

हितग्राहियों को किया लाभ वितरण

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने मंच से हितग्राहियों को तेंदूपत्ता लाभांश की राशि से तेंदूपत्ता संग्रहकों की चरण पादुका, साड़ी एवं एक पानी की बोतल वितरण की। लाभान्वित हितग्राहियों में ग्राम धौरिया के गोपाल पुत्र बचनु जाटव, ममता पत्नी गोपाल जाटव, ग्राम महदेवा की कमदो पत्नी मुरारी आदिवासी, ग्राम डिगडौली की गीता पत्नी हरीओम आदिवासी, ग्राम दौरानी (काररखेड़ी) के त्रिलोकी पुत्र लालिया आदिवासी, ग्राम जाखनौद के रघुवीर पुत्र माधौ आदिवासी, भागवती पत्नी रघुवीर आदिवासी, ग्राम सिंहपुर कप्तान सिंह पुत्र मंगल सिंह गुर्जर, ग्राम कानरखेड़ा के हरफूल पुत्र हल्के आदिवासी एवं हल्की पत्नी हरफूल आदिवासी शामिल है।

Read more article here – https://bechainnazar.com/first-make-pritam-the-mla-from-pichor-then-i-will-make-the-district-this-is-the-promise-shivraj/

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading