डर की राजनीति हावी

भाजपा पार्षद और भाजपा नेता आपस में उलझे

कोराबारियों को डराने नपा ने बाजार में उतारी जेसीबी, तोड़ फोड़ से आक्रोश

  • गुस्सा देख कर देख बैकफुट पर आए नपा के जिम्मेदार
  • बाजार में बिना नोटिस के तोडफ़ोड़ के विरोध में बाजार बंद और चुनाव बहिष्कार के बैनर चमके
  • भाजपा पार्षद और भाजपा नेता आपस में उलझे
  • किसके इशारे पर बाजार में भेजा कार्रवाई दल? सवाल पर खामोशी

चुनावों और रक्षाबंधन त्यौहार के ठीक पहले अतिक्रमण हटाने के नाम पर शहर के व्यापारियों को डराने की नपा की कवायद को लेकर यहां बुरी तरह से माहौल बिगड़ गया। कारोबारियों ने औचक रुप से शुरु की गई सदर बाजार में तोडफ़ोड़ के विरोध में कारोबार बंद कर नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शिवपुरी के बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद करने का एलान कर दिया और चुनाव के बहिष्कार के पोस्टर भी लहराते हुए नपा के खिलाफ धरने की तैयारी शुरु़ कर दी।

यहां वार्ड पार्षद ओमी जैन और भाजपा नेता संजय सांखला व कुछ व्यापारियों के बीच भी कहासुनी हुई। कारोबारियों की हड़ताल से माहौल ज्यादा बिगड़ता देख आनन फानन में नपाध्यक्ष और सीएमओ मौके पर सफाई देने पहुंचे और इनके जख्म पर मरहम लगाने की नियत से अतिक्रमण प्रभारी देवेन्द्र त्रिवेदी को टारगेट पर लेकर कार्यमुक्त करने की घोषणा कर कार्यवाही को रुकवाया तब कहीं जाकर स्थिति काबू में आई।

हालांकि व्यापारियों का कहना है कि शहर के कारोबारियों खासकर वैश्य वर्ग को पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है और यह कार्यवाही भी अकेले कर्मचारी के बूते नहीं की जाकर किसी अन्य के इशारे पर की गई बाद में व्यापारियों की झूठी सहानुभूति हासिल करने नपाध्यक्ष मौके पर आ गईं जबकि सब कुछ उनके संज्ञान में और उनके इशारे पर ही हुआ है। इस तरह के भयादेाहन के खिलाफ व्यापारी आने वाले समय मेें लामबंद होकर जबाव देगें। व्यापारियों का आरोप था कि जब यह कार्रवाई हो रही थी तो न तो मौके पर विधायक प्रतिनिधि था न कोई नपा का जिम्मेदार फोन उठाने तैयार था।

सदर बाजार में इस तरह से हुई शुरुआत

नगर पालिका शिवपुरी के वार्ड क्रमांक पांच भाजपा पार्षद ओमीजैन का वार्ड है। यहां सुबह सुबह नपा की कार्रवाई के विरोध में सदर बाजार के व्यापारियों ने सोमवार बाजार को बंद कर सड़क पर धरना शुरू कर दिया। दरअसल आज नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी देवेंद्र त्रिवेदी जेसीबी लेकर मदाखलत अमले के साथ दुकानों के बाहर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को तोड़ने बिना नोटिस दिए पहुंच गए।

सदर बाजार में जेसीबी के जरिए अतिक्रमण प्रभारी ने तीन दुकानों के बाहर बने नाली के ऊपर चबूतरों को तुड़वा दिया जिससे सभी दुकानदार भड़क गए और उन्होंने बाजार को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने एकजुट होकर नगर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ ने अतिक्रमण प्रभारी को कार्यमुक्त कर दिया तब कहीं जाकर दुकानदार और व्यापारी शांत हुए।

नगर पालिका की हरकत से पार्टी को होना पड़ा है शर्मसार: वीरेंद्र रघुवंशी

भाजपा शासित नपा के विरुद्ध ताल ठोक कर खड़े हुए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी

शिवपुरी में चुनावों से ठीक पहले भाजपा में ही अंतर्विरोध के स्वर मुखर होना शुरू हो गए हैं जहां पार्टी से कांग्रेस में जाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है वही पार्टी के भीतर भी आपसी अंतर्द्वंद स्पष्ट दिखाई दे रहा है। शिवपुरी के सदर बाजार में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा व्यापारियों को डराने की गरज से बिना किसी पूर्व सूचना के की गई प्रतिष्ठानों की तोड़फोड़ को लेकर भाजपा शासित नगर पालिका के खिलाफ भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने स्वर बुलंद किए हैं।

शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका शिवपुरी में अध्यक्ष के पद पर जहां भाजपा की गायत्री शर्मा पदस्थ हैं जो स्थानीय विधायक की पसंद के चलते इस पद पर आसीन हुई हैं।

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने नगर पालिका की इस करतूत पर मुखर होते हुए कार्रवाई की आलोचना की है। उन्होंने प्रेस को दिए बयान में कहा है कि नगर में आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से बाजार में तोड़-फोड़ करने की कोशिश की है। यह किसी तरह व्यवहारिक नहीं है ना ही नियम संमत है।

इस तरह की तोड़फोड़ का में विरोध करता हूं और इस तरह की तोड़फोड़ करने वाले अधिकारी कर्मचारियों की खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। मैं व्यापारी भाइयों के साथ हुं। लोकतंत्र में हमें सम्मान से रहने का अधिकार है। इस तरह की घटना से संपूर्ण पार्टी को शर्मशार होना पड़ता है।

Share this article >
Aarav Kanha
Aarav Kanha
Articles: 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading