-जिले में नहीं हो रही डीएम की भी सुनवाई
-पड़ोरा चौराहे पर गायें गवां चुकी हैं जान, प्रशासन बेखबर
-गौशालाओं के संचालन के बावजूद नहीं बच पाया गौधन
बीते दो दिनों में शिवपुरी के आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलारस क्षेत्र में 9 गायों की मौत हो गई। इसी क्षेत्र में एक दिन पहले 5 गायों को रौंद दिया गया तो उसके ठीक अगले ही दिन अज्ञात ट्रक ने कोलारस थाना क्षेत्र के ही पड़ोरा चौराहे के पास ट्रक ने गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर बैठी चार गायों को कुचल दिया गया था। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की है लेकिन इसके बावजूद गायों के शवों को दोपहर 2 बजे तक हाईवे से नहीं हटाया गया। बता दें कि बीते रोज बुधवार को भी पांच गायों को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया था। दो दिनों के भीतर पड़ोरा चौराहे पर 9 गाय सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुकी हैं।
क्षेत्र में लगातार गाय सड़क दुर्घटना का शिकार हो रही हैं जबकि घटना स्थल से महज दो किलोमीटर दूर धर्मपुरा गांव में आदर्श गौशाला संचालित की जा रही है। गौशाला के बावजूद सड़क पर बैठी आवारा हाल में गौ वंश को गौशाला में विस्थापित नहीं किया जा रहा है जबकि कलेक्टर मवेशियों सहित जानमाल के नुकसान को मद्देनजर रखते हुए सड़कों पर घूमते आवारा मवेशियों को लेकर सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं।