6 घंटे की बारिश ने डुबोया शहर: स्कूलों से लेकर बस्तियों तक पानी ही पानी

अधिकारी के बंगलो से पानी निकाल रही एसडीआरएफ ने स्कूल में मदद से किया इंकार

– शहर के पर्यटक स्थल भदैया कुण्ड पर पुलिस की गई पुलिस की तैनाती

शिवपुरी में रविवार की सुबह करीब 6 घण्टे को लगी बारिश की झड़ी से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। शहर के बीचों बीच एकीकृत कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल आदर्श नगर में तेजी से पानी घुसने से वहां बच्चों की छुट्टी करना पड़ी। इस दौरान स्कूल की दीवार से लगी एक और रिहायशी कोठी में जो एसडीआरएफ के पीसी का निवास बताया जाता है वहां भी पानी का भराव हो गया, एसडीआरएफ की टीम ने प्लाटून कमाण्डर के बंगले से तो पानी की निकासी में संसाधन झोंक दिए मगर स्कूल प्रबंधन ने जब इस टीम से शाला में हो रहे पानी भराव को निकालने का अनुरोध किया तो टीम ने साफ हाथ खड़े कर लिए। जिम्मेदारों का यह बर्ताव असंवेदनशीलता का परिचायक बताया जा रहा है।

तेज बारिश होने से पर्यटक स्थल भदैया कुंड का झरना तेज रफ्तार से बहने लगा, वहीं अन्य जल स्त्रातों में भी पानी लबालब दिखाई दिया। प्रशासन ने पर्यटक स्थल भदैया कुण्ड पर किसी भी अनहोनी की आशंका को कम करने के दृष्टिगत पुलिस की तैनाती की साथ ही भदैया कुंड जाने पर रोक लगा दी गई। पिछले 24 घंटे में शिवपुरी जिले में 4 इंच बारिश हो चुकी हैं। मौसम विभाग मुताबिक़ अभी मानसून ट्रफ गंगानगर से दिल्ली और सीधी होते हुए गुजर रही है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ.ईस्ट के ऊपर एक्टिव है। वहींए एक अन्य मानसून ट्रफ भी एमपी से गुजर रही है। इनकी एक्टिविटी बढ़ने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू ओर होगा।रविवार के तड़के 3 बजे से बारिश की शुरुवात हुई इसके बाद बारिश का सिलसिला सुबह 9 बजे तक चलता रहा था। लगातार बारिश के चलते आज सोमवार की सुबह शहर के छत्री रोड़ शिवाजी नगर में बारिश का पानी 10 से 12 घरों में घुस गया। सड़कों पर पानी नदी की तरह वह रहा था। इधर वार्ड क्रमांक 36 करौंदी कालोनी की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई। करौंदी कालोनी के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया। वहीं वार्ड क्रमांक 14 फतेहपुर क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति बनी। यहां भी कई घरों में पानी भर गया।

फतेहपुर बस्ती में आज सोमवार की सुबह जब महिलाएं पूजा करने मंदिर पहुंची तो उन्हें घुटने तक भरे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इसी क्षेत्र की जाटव बस्ती के रहने बाले दिलीप जाटव का कच्चा मकान रात के समय गिरते गिरते बच गया। गनीमत रही रात के वक्त बारिश की वजह से परिवार जागा हुआ था। जिससे समय रहते बांस बल्ली के सहारे कच्चे मकान की छत को गिरने से बचाया। आज सोमवार की सुबह प्रशासन के अमले ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है।

Share this article >
Rahil Sharma
Rahil Sharma
Articles: 95

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from बेचैन नज़र

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading